
सम्मान समारोह की अध्यक्षता वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी की प्राचार्या प्रोफेसर सुरीना शर्मा ने की। प्राचार्या प्रोफेसर सुरीना शर्मा ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा – एनसीसी कैडेटों ने राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस शिविर दिल्ली के लिए महाविद्यालय के चार एनसीसी कैडेटो का एक साथ चयनित होना महाविद्यालय के लिए गौरव का विषय है। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट कारपोरल दीक्षा कुमारी, कैडेट कॉरपोरल विजयलक्ष्मी दुग्गल, कैडेट सार्जेंट भगवान दास व कैडेट सार्जेंट पंकज कुमार को गणतंत्र दिवस शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए मेडल से नवाजा गया।
इस अवसर पर लीडिंग फ्लाइंग कैडेट कनिष्का कुमारी व कैडेट राजश्री को प्री- रिपब्लिक डे कैंप में भाग लेने के लिए मेडल प्रदान किए गए।
प्राचार्य प्रोफेसर सुरीना शर्मा ने कहा- फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन के नेतृत्व में एनसीसी कैडेटों ने राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस शिविर, वायु सेना शिविर, फ्लाइंग प्रशिक्षण, युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम व साहसिक कार्यक्रमों में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट कार्य किए हैं। केयरटेकर ऑफिसर डॉ बलवीर व केयरटेकर ऑफिसर डॉ कविता महाविद्यालय में स्थापित एनसीसी आर्मी विंग का बखूबी नेतृत्व कर रहे हैं।
फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन ने जानकारी देते हुए कहा- एनसीसी एयर विंग कैडेट कारपोरल दीक्षा कुमारी ने राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस शिविर दिल्ली में ऑल इंडिया गार्ड को कमांड कर कीर्तिमान स्थापित किया है। कैडेट कॉरपोरल विजयलक्ष्मी दुग्गल ने राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस शिविर दिल्ली में प्रतिष्ठित एनसीसी वार्षिक पीएम रैली करिअप्पा परेड ग्राउंड में शानदार प्रदर्शन किया।
एनसीसी कैडेट सार्जेंट पंकज कुमार ने राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस परेड कर्तव्य पथ में राइट मार्कर की भूमिका निभाकर महाविद्यालय का नाम घोषित किया है।
कैडेट सार्जेंट भगवान दास ने दिल्ली के ऐतिहासिक करिअप्पा ग्राउंड में एनसीसी कंटिजेंट मार्च पास्ट दस्तें में भाग लेकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।
प्रतिष्ठित राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस शिविर दिल्ली-2025 में मंडी व कुल्लू क्षेत्र से सर्वाधिक 7 होनहार एनसीसी कैडेट एक साथ पंजाब, हरियाणा हिमाचल प्रदेश व चंडीगढ़ निदेशालय का प्रतिनिधित्व किया।
एनसीसी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी कल्लू के एसोसिएट एनसीसी अधिकारी फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन ने जानकारी देते हुए कहा-
वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी के 4 कैडेट, कुल्लू महाविद्यालय के 2 कैडेट, डीएवी सेनेटरी पब्लिक स्कूल मंडी की 1 कैडेट राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस शिविर दिल्ली में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश व चंडीगढ़ निदेशालय का प्रतिनिधित्व किया है।
हिमाचल प्रदेश एयर स्क्वाड्रन कल्लू के सर्वाधिक 5 कैडेटों का राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस शिविर 2025 में एक साथ चयनित होना एक शानदार रिकॉर्ड है। वहीं वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी के 4 कैडेटों का राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस शिविर दिल्ली के लिए एक साथ चयनित होना महाविद्यालय और प्रदेश के लिए गौरव का विषय है।
एनसीसी एयर विंग मंडी डीएवी सेनेटरी पब्लिक स्कूल जवाहर नगर मंडी की दसवीं क्लास की छात्रा कैडेट सार्जेंट तेजस्विनी सिंह, एनसीसी एयर विंग (जूनियर विंग) सर्वश्रेष्ठ कैडेट श्रेणी में एकमात्र हिमाचली कैडेट है, जिसे पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश व चंडीगढ़ निदेशालय से चयनित किया गया है।
कैडेट सार्जेंट तेजस्विनी सिंह राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस शिविर में “सर्वश्रेष्ठ कैडेट” श्रेणी ( जूनियर विंग) में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश व चंडीगढ़ निदेशालय का प्रतिनिधित्व किया है।
वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी में एनसीसी भारतीय वायु सेना विंग मंडी के फ्लाइट कमांडर एसोसिएट एनसीसी अधिकारी फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन ने जानकारी देते हुए कहा- वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी से एनसीसी एयर विंग की कैडेट कारपोरल दीक्षा कुमारी, कैडेट कारपोरल विजयलक्ष्मी, महाविद्यालय एनसीसी आर्मी विंग से कैडेट सार्जेंट भगवान दास, कैडेट सार्जेंट पंकज कुमार ने राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस शिविर के अपने अनुभवों को अन्य कैडेटों के साथ सांझा किया।
वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी के इतिहास में पहली मर्तबा 4 कैडेटों का एक साथ चयनित होना प्रदेश के लिए गौरव का विषय है।
एनसीसी एयर विंग मंडी की कैडेट कॉरपोरल दीक्षा कुमारी को ऑल इंडिया एनसीसी गर्ल्स गार्ड कंटिजेंट की गार्ड कमांडर की प्रतिष्ठित भूमिका को निभाने का सुनहरा अवसर मिला। भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, दिल्ली की मुख्यमंत्री व चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ व प्रधानमंत्री की राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस शिविर दिल्ली में विजिट के दौरान कैडेट कारपोरल दीक्षा कुमारी ने बखूबी ऑल इंडिया एनसीसी गार्ड कंटिजेंट की गार्ड कमांडर की भूमिका निभाई।
एयर स्क्वाड्रन एनसीसी कल्लू के कैडेट अंशुल व कैडेट हिमांशु भी राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस शिविर में पंजाब, हरियाणा हिमाचल प्रदेश व चंडीगढ़ निदेशालय का प्रतिनिधित्व किया ।
उल्लेखनीय है मंडी से कैडेट सार्जेंट तेजस्विनी सिंह ” सर्वश्रेष्ठ कैडेट” श्रेणी, कैडेट कॉरपोरल दीक्षा कुमारी “गार्ड ऑफ़ ऑनर्स” , कैडेट कॉरपोरल विजयलक्ष्मी दुग्गल कुमारी राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस “प्रधानमंत्री रैली” कैडेट सार्जेंट भगवान दास राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस “प्रधानमंत्री रैली ” व मंडी महाविद्यालय एनसीसी कैडेट सार्जेंट पंकज कुमार राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस परेड कर्तव्य पथ में पंजाब, हरियाणा हिमाचल प्रदेश व चंडीगढ़ निदेशालय का प्रतिनिधित्व किया।
एनसीसी एयर विंग कैडेट अंशुल व कैडेट सार्जेंट हिमांशु करिअप्पा ग्राउंड दिल्ली में प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री रैली में पंजाब, हरियाणा हिमाचल प्रदेश व चंडीगढ़ निदेशालय का प्रतिनिधित्व किया।
फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन ने जानकारी देते हुए कहा – हिमाचल प्रदेश एयर स्क्वाड्रन एनसीसी कल्लू के सर्वाधिक 5 कैडेटों व महाविद्यालय आर्मी विंग मंडी के 2 कैडेटों के साथ मिलाकर कुल 7 एनसीसी कैडेटों का एक साथ प्रतिष्ठित राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस शिविर दिल्ली के लिए चयनित होना प्रदेश के लिए गौरव का विषय है।
वर्ष 2018 से 2025 तक
एनसीसी एयर विंग मंडी के 12 से अधिक कैडेट प्रतिष्ठित राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस शिविर का हिस्सा बन चुके हैं। युवा आदान प्रदान कार्यक्रम में एनसीसी एयर विंग मंडी के कैडेट कजाकिस्तान, बांग्लादेश, रूस व वियतनाम में भारत देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
हिमाचल प्रदेश एयर स्क्वाड्रन एनसीसी कल्लू के कमांडिंग ऑफिसर विंग कमांडर कुणाल शर्मा, फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन, फ्लाइंग ऑफिसर निश्चिल शर्मा, वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी की प्राचार्या प्रोफेसर सुरीना शर्मा, डीएवी सेनेटरी पब्लिक स्कूल जवाहर नगर मंडी के प्रिंसिपल कुलदीप गुलेरिया, मंडी महाविद्यालय केयरटेकर ऑफिसर डॉ बलवीर सिंह, केयरटेकर ऑफिसर डॉ कविता, केयरटेकर ऑफिसर सुमन पंडित व एनसीसी पीआई स्टॉफ ने राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस शिविर दिल्ली में भाग लेने वाले होनहार कैडेटों को शुभकामनाएं दी है।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेटों के सम्मान में हाई टी पार्टी का आयोजन किया ।
इस अवसर पर एनसीसी एयर विंग व आर्मी विंग के सैकड़ो कैडेट उपस्थित रहे।





