
खबर अभी अभी ब्यूरो
नालागढ़ में हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के चालकों और परिचालकों की लंबित मांगों को लेकर आज गेट मीटिंग आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ड्राइवर यूनियन के प्रांतीय प्रधान मानसिंह ठाकुर और कंडक्टर यूनियन के प्रांतीय प्रधान प्रीत महिंदर ने की, जिसमें दोनों संगठनों के पदाधिकारी भी शामिल हुए।
ड्राइवर यूनियन के प्रांतीय प्रधान मानसिंह ठाकुर ने बताया कि हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के परिचालक और चालक लंबे समय से वेतन विसंगति, रात्रि व अतिरिक्त समय भत्ते तथा एरियर की राशि की अदायगी जैसी लंबित मांगों को लेकर संघर्षरत हैं। स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन और एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन ने प्रबंधन व सरकार को कई बार ज्ञापन सौंपे, लेकिन अब तक उनकी मांगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया। यूनियन ने सरकार को 6 मार्च 2025 तक बकाया राशि जारी करने का अल्टीमेटम दिया है। यदि भुगतान नहीं हुआ तो आंदोलन तेज किया जाएगा, जिसकी ज़िम्मेदारी सरकार और निगम प्रबंधन की होगी।





