धलवाड़ी जंगल में खैर के 19 मोछों के साथ पिकअप ट्राला पकड़ा

खबर अभी अभी ब्यूरो

पुलिस थाना चिंतपूर्णी के तहत धलवाड़ी क्षेत्र के जंगल में खैर का अवैध कटान किए जाने का मामला सामने आया है। वन विभाग ने मंगलवार देर रात को धलवाड़ी खड्ड के जंगल में नाकाबंदी कर एक पिकअप ट्राला को पकड़ा। इसमें खैर के 19 मोछे बरामद किए गए। पिकअप ट्राला चालक लकड़ी कटान को लेकर कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया। इसके बाद वन खंड अधिकारी की शिकायत पर पुलिस थाना चिंतपूर्णी ने चालक सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। जानकारी के अनुसार वन रक्षक प्रभारी रामपुर कुठेड़ा बीट ने मंगलवार देर रात 10:30 बजे धलवाड़ी के जंगल में एक पिकअप ट्राला और एक बाइक जाते हुए देखा। उन्होंने वन रक्षक को वाहनों की निगरानी के निर्देश दिए। सूचना पाकर किन्नु, सिद्ध चलेहड़ और चौआर बीट के वन रक्षकों ने धलवाड़ी जंगल से साथ लगती खड्ड में बने रास्ते पर नाकाबंदी की। बुधवार तड़के करीब चार बजे एक पिकअप ट्राला और बाइक जंगल की ओर से वापस आए। वन विभाग की टीम ने उन्हें तलाशी के लिए रोका। इस दौरान पिकअप ट्राला में खैर की लकड़ी लोड पाई गई। विभाग की टीम ने चालक से लकड़ी कटान से जुड़े दस्तावेजों की मांग की तो चालक कोई वैध कागज नहीं दिखा पाया। पिकअप चालक की पहचान शशि पाल निवासी टोंटा तहसील देहरा जिला कांगड़ा के तौर पर हुई। वहीं, पिकअप चालक के बाइक सवार साथियों की पहचान राजेश कुमार निवासी बीहण व सुनील कुमार निवासी वैह तहसील देहरा जिला कांगड़ा के तौर पर हुई। पिकअप चालक ने बताया कि उसने बाइक सवार अपने साथियों के साथ मिलकर लकड़ी का कटान किया। पहले भी वह दो बार इस प्रकार कटान को अंजाम दे चुका है। मंगलवार रात को काटी गई लकड़ी को वह कत्था फैक्ट्री दियोली लेकर जा रहा था। चालक ने बताया कि इससे पहले दो बार किए कटान की लकड़ी में एक खेप उसने क्षेत्र के नारी गांव निवासी व्यक्ति और दूसरी बार कत्था फैक्ट्री दियोली में दी। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि वन विभाग के अधिकारियों की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।

Share the news