चंबा में आया भयानक भूस्खलन,भरभराकर गिरा पहाड़,खौफनाक नजारा देख सहम गए लोग

खबर अभी अभी ब्यूरो

चंबा

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक खौफनाक नजारा देखने को मिला. राष्ट्रीय राजमार्ग 154A पर भरमौर के पास अचानक पहाड़ भरभराकर गिर पड़ा.

हिमाचल में भारी बारिश और बर्फबारी के चलते लगातार भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है. इसी कड़ी में भरमौर के लाहल क्षेत्र में चट्टानें गिरने से सड़क बंद हो गई

बर्फबारी से जनजीवन ठप, 200 से ज्यादा सड़कें बंद

हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी और बारिश ने तबाही मचा दी है. खासकर लाहौल-स्पीति में हालात गंभीर हैं, जहां 4 फीट तक बर्फ जमी हुई है. भूस्खलन और बर्फबारी के चलते 200 से अधिक सड़कें बंद हो चुकी हैं. कुल्लू, चंबा और मनाली जैसे पर्यटन स्थलों पर भी लोग मुश्किलों में फंसे हुए हैं. भारी बर्फबारी की वजह से पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को घरों से बाहर निकलने में दिक्कत हो रही है

Share the news