#AIIMS में लगे सभी कंप्यूटर को किया जाएगा फॉर्मेट, पुलिस बोली-हैकर्स ने नहीं मांगे 200 करोड़ रुपए*

it will take a few more days for delhi aiims server to run smoothly

 #खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

 29 नवंबर 2022

दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने कहा कि सर्वर डाउन की समस्या दूर करने के लगातार प्रयास हो रहे हैं और इसके सुचारू रूप से कार्य करने में अभी कुछ दिन और लगेंगे। एम्स ने सोमवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि एम्स के सर्वर में तकनीकी खामी है जिसे दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए इंजीनियर लगातार काम कर रहे हैं। नष्ट हुए डेटा को पुन: प्राप्त करने के प्रयास किया जा रहा हैं और सर्वर की सफाई की जा रही है। सर्वर को सुचारू रूप से काम करने में अभी कुछ दिन और लगेंगे।

एम्स का कहना है कि अस्पताल में ओपीडी, रोगियों की भर्ती, छुट्टी, जांच परीक्षण और प्रयोगशाला तथा आपातकालीन सेवाओं से संबंधित प्रक्रिया भौतिक रुप से संपन्न की जा रही है। दिल्ली एम्स में दैनिक कामकाज से संबंधित सर्वर पिछले छह दिन से डाउन है। इस कारण से ऑनलाइन कामकाज नहीं हो पा रहा है। इस बीच दिल्ली पुलिस ने कहा है कि मीडिया के एक वर्ग में प्रकाशित- प्रचारित सर्वर डाउन मामले में फिरौती मांगें जाने से संबंधी समाचार पूरी तरह से गलत हैं।

हैकरों ने किसी भी फिरौती की मांग नहीं की है। एम्स सर्वर डाउन होने की जांच इंडिया कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम, दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय के अधिकारी कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्राटैजिक ऑपरेशन शाखा ने फिरौती और साइबर हमले का मामला दर्ज किया है। बता दें कि सोमवार को खबर थी कि दिल्ली से हैकर्स ने कथित तौर पर क्रिप्टोकरेंसी में करीब 200 करोड़ रुपए की मांग की है। आशंका जताई जा रही है कि सेंधमारी के कारण लगभग 3-4 करोड़ मरीजों का डेटा प्रभावित हो सकता है।

Share the news