
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
29 नवंबर 2022
दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने कहा कि सर्वर डाउन की समस्या दूर करने के लगातार प्रयास हो रहे हैं और इसके सुचारू रूप से कार्य करने में अभी कुछ दिन और लगेंगे। एम्स ने सोमवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि एम्स के सर्वर में तकनीकी खामी है जिसे दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए इंजीनियर लगातार काम कर रहे हैं। नष्ट हुए डेटा को पुन: प्राप्त करने के प्रयास किया जा रहा हैं और सर्वर की सफाई की जा रही है। सर्वर को सुचारू रूप से काम करने में अभी कुछ दिन और लगेंगे।





