प्रदेश स्तरीय मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंडी महाविद्यालय इकाई कर रही हैं 24 घंटे की सांकेतिक भूख हड़ताल

 

आज प्रदेश स्तर की विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंडी इकाई के कार्यकर्ता वल्लभ महाविद्यालय में 24 घंटे की सांकेतिक भूख हड़ताल की जा रही है। हम देखते हैं कि जबसे यह सरकार सत्ता में आई है तभी से छात्र विरोधी फैंसले ले रही है चाहे वह शिक्षण संस्थान की तालाबंदी हो या फिर अतिथि शिक्षक भर्ती भर्ती जैसे फैंसले हो। इस सरकार ने छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है । हम बात करें तो चुनाव से पहले इस सरकार ने कई वादे किए अपितु हम देखते हैं कि सत्ता में आने के बाद उन वादों पर इस सरकार की कोई प्रतिक्रिया नही दिखाई पड़ती है ।
ईकाई अध्यक्ष अक्षय ठाकुर ने प्रदेश सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि अगर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो विद्यार्थी परिषद उग्र से उग्र आंदोलन की रचना करेगी । उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार द्वारा निरंतर छात्र विरोधी निर्णय लिया जा रहे हैं उन्होंने कहां की प्रदेश सरकार द्वारा सरदार पटेल विश्वविद्यालय जिसमें पहले छः जिले आते थे लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा अब इस दायरे को घटा दिया गया।

Share the news