
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन
12 फरवरी,25
नेशनल आर्ट एवं ड्राइंग कंपटीशन (NADC)संस्था द्वारा पूरे देश में वर्ष 2024 में एक ड्राइंग कंपटीशन करवाया गया था जिसमें सोलन गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की अनन्या अवस्थी तृतीय स्थान पर रही जबकि रचेल सिंह प्रथम स्थान तो वहीं गुंजन कौडल द्वितीय स्थान पर रही . प्रथम विजेता को 25000 रुपए द्वितीय स्थान पर रहे प्रतिभागी को 15000 पर जबकि तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागी को ₹10000 कैश प्राइज एवं सर्टिफिकेट देकर संस्था द्वारा नवाजा गया





