
बद्दी नगर निगम की कमिश्नर और BBNDA की सीईओ सोनाक्षी तोमर ने आज प्रेस वार्ता की,इस दौरान शहर के सुधार को लेकर अपनी योजनाएं साझा कीं। उन्होंने कहा कि बद्दी में सबसे गंभीर समस्या जाम और अतिक्रमण है, जिसके समाधान के लिए साईं रोड का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
साईं रोड, जो बद्दी का मुख्य मार्ग है, उस पर अतिक्रमण, रेहड़ी-फड़ी और अनियंत्रित वाहनों की वजह से जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस सड़क पर पैदल चलने तक की जगह नहीं बची है, जिससे लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है।
कमिश्नर ने बताया कि जल्द ही बद्दी व्यापार मंडल के साथ बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें व्यापारियों से सुझाव लिए जाएंगे और अतिक्रमण हटाने तथा सड़क को चौड़ा करने पर चर्चा होगी। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि वे इस अभियान में प्रशासन का सहयोग करें।
इसके अलावा, दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे अपनी दुकानों के सामने सफाई बनाए रखें। अगर किसी दुकान के सामने गंदगी या नाली जाम पाई जाती है, तो नगर परिषद की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कमिश्नर ने बद्दी की जनता से भी अपील की कि वे अपने घर का कूड़ा सड़कों पर न फेंकें। इसके लिए प्रशासन ने JBR कंपनी को सफाई कार्य सौंपा है, जिसके कर्मचारी घर-घर से कूड़ा उठाएंगे। इसके अलावा, नगर निगम ने एक विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिस पर कॉल करके सफाई कर्मचारी को कूड़ा उठाने के लिए बुलाया जा सकता है। यदि इस नंबर पर कोई समस्या आती है, तो BBNDA की वेबसाइट पर भी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।
कमिश्नर ने कहा कि बद्दी को स्वच्छ और व्यवस्थित शहर बनाने के लिए प्रशासन और जनता को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में बद्दी को एक विकसित और सुविधाजनक शहर के रूप में तैयार किया जाएगा, जिससे यहां के नागरिकों को बेहतर जीवन जीने का अवसर मिलेगा।


