नशे के खिलाफ़ अभियान में बद्दी पुलिस ने हासिल की कामयाबी – 26.516 किलोग्राम भुक्की/चुरापोस्त ब्रामद करके दो अभियुक्त गिरफ्तार

खबर अभी अभी ब्यूरो
दिनाक 26-02-2025,बद्दी

बद्दी पुलिस के स्पैशल सैल एक्स द्वारा पुलिस थाना नालागढ़ के अन्तर्गत गांव राजपुरा सड़क के किनारे बाबा नाहर सिंह मन्दिर के पास ट्रक से राम सिंह पुत्र श्री बाल कृष्ण निवासी गांव व डाक० राजपुरा तह० नालागढ़ जिला सोलन हि०प्र० व ऊम्र 45 साल और कृष्ण पुत्र हरजिन्दर लाल निवासी गांव व डाक० कादिंया तह० बटाला जिला गुरदासपुर पजांब व ऊम्र 22 साल से 26.516 किलोग्राम भुक्की/ चुरापोस्त ब्रामद करके नियमानुसार मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है । उपरोक्त अभियुक्तों को आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा । इस मामले में विस्तृत जांच चल रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जारी है ।

नशे के खिलाफ़ अभियान में बद्दी पुलिस ने हासिल की कामयाबी – 876 ग्राम गांजा और 3 पेटियाँ अवैध शराब ब्रामद
दिनाक 26-02-2025 को बद्दी पुलिस के पुलिस थाना बद्दी के अन्तर्गत गांव बिल्लावाली लवाणा से अनिल कुमार उर्फ आका स्पुत्र श्री० राम गोपाल निवासी वार्ड न० 8 मोहल्ला बिल्लावाली तह० बद्दी जिला सोलन, हि०प्र० व 26 साल के किराया के लिए बनाए गये खाली कमरा से 876 ग्राम गांजा और 3 पेटियाँ अवैध शराब सभी फॉर सेल इन चंडीगढ़, जिसमें एक अदद पेटी में 18 अध्धे शराब अंग्रेजी मार्का Royal Stag, एक अदद पेटी में 29 पव्बे शराब अंग्रेजी मार्का Royal Stag और एक अदद पेटी में 13 अध्धे शराब अंग्रेजी मार्का MC Dowell ब्रामद करके नियमानुसार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । इस मामले में विस्तृत जांच चल रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जारी है । जनता से अपील है कि वे अवैध मादक पदार्थ/ नशीली दवाईयां व गतिविधियों के बारे में पुलिस के साथ कोई भी जानकारी साझा करें ताकि इस बुराई को समाज से मिटाया जा सके ।

बद्दी पुलिस ने नौकरी लगाने का झांसा देकर धोखा-धडी करने वाला गिरफ्तार
दिनांक 29-01-2025 को थाना नालागढ़ के अन्तर्गत पुलिस चौकी दभोटा में शिकायतकर्ता सुनील कुमार पुत्र स्व० श्री हीरा लाल निवासी गांव सरेला डाक० पटटा महलोग तह० कसौली जिला सोलन हि०प्र० व अन्य से शिकायत प्राप्त हुई कि इनसे निखिल ठाकुर पुत्र लेख राम निवासी गांव व डाक० गढखल तह० कसौली जिला सोलन हि०प्र० ने इसकी भांजी को मिलट्री ईंजनियरिंग सर्विसेज में कलर्क व चालक की नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधडी करके कुल 2,15,000 रु० अर्जित किये हैं । इसके अतिरिक्त अन्य शिकायतकर्ताओं से भी लगभग 12,70,000/- रु० अर्जित किये गये हैं, जिस पर पुलिस थाना नालागढ़ के अन्तर्गत पुलिस चौकी दभोटा में उपरोक्त मुकदमा दर्ज करके आगामी अन्वेषण जारी रहा । इस प्रकरण में नालागढ़ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी निखिल ठाकुर पुत्र लेख राम निवासी गांव व डाक० गढखल तह० कसौली जिला सोलन हि०प्र० व उम्र 27 साल को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा । मुकदमा हज़ा में आगामी अन्वेषण जारी है ।

बद्दी पुलिस द्वारा अवैध खनन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी
बद्दी पुलिस द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में, दिनांक 27-02-2025 को थाना बद्दी पुलिस ने गश्त एवं माइनिंग चेकिंग के दौरान बालद खड्ड में पुल के पास में एक बिना न० जे०सी०बी० और एक टिप्पर न० HR74-A7482 को रात के समय सरकारी भुमि से अवैध रूप से खनिज संपदा (ग्रेवल) का खनन और चोरी करते हुए पकड़ा । मौके पर मौजूद कोई भी व्यक्ति वैध दस्तावेज या परमिट प्रस्तुत नहीं कर सका।
इस पर कार्रवाई करते हुए जेसीबी चालक राकेश कुमार स्पुत्र श्री० गरवो राम निवासी चम्बा. हि०प्र० और टिप्पर चालक सुमित शर्मा स्पुत्र श्री० याद राम शर्मा निवासी कालका, हरियाणा के खिलाफ धारा 303(2), 3(5) BNS एवं धारा 21 माइनिंग एंड मिनरल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है । आगे की जांच प्रक्रिया प्रगति पर है ।
बद्दी पुलिस की सख्त चेतावनी:
अवैध खनन में लिप्त पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
खनिज संपदा की चोरी न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचाती है, बल्कि यह कानूनी अपराध भी है।
जनता से अनुरोध है कि यदि उन्हें अवैध खनन की कोई सूचना मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

बद्दी पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ़ अभियान में मुकदमा दर्ज-कार्यवाही शुरू
दिनांक 26-02-2025 को पुलिस थाना बरोटीवाला के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए कृष्ण दयाल पुत्र श्री रामेश्वर दास निवासी गांव कांसला डाक० साई तहसील बददी जिला सोलन हि०प्र० की झाड़माजरी में करियाणा की दूकान से 8 बोतलें शराब देशी मार्का पटियाला संतरा मसालेदार बरामद की । जिस पर मुकदमा दर्ज करके आगामी अन्वेषण कार्यवाही अमल में लायी जा रही है ।

बद्दी पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके – कार्यवाही शुरू
दिनांक 26-02-2025 को पुलिस थाना बद्दी के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए चक्कां रोड़ पर झुगगी के पास जुआ खेलने के लिए लोगों को लुभाने वाले सचिन कुमार स्पुत्र श्री मदन लाल गांव मकान न० 88 पचकुला हरियाणा व उम्र 35 साल के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 3,000/- रु० ब्रामद किये गये । जिस पर मुकदमा दर्ज करके आगामी अन्वेषण कार्यवाही अमल में लायी जा रही है ।

बद्दी पुलिस का विशेष अभियान, 224 गाड़ियों के चालान, बिना नम्बर प्लेट/ काले शीशों वाली गाड़ियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही
26 फरबरी 2025 को बद्दी पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया, जिसमें बिना नंबर प्लेट, काले शीशे लगी गाड़ियों और टैम्पर्ड नंबर प्लेट वाली गाड़ियों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई । इस अभियान के दौरान कुल 224 चालान किए गए, जिनमें से 117 चालान बिना हेलमेट के दौपहिया वाहनों के, 9 चालान बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ियों के, 2 चालान बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के, 4 चालान बिना ड्राइविंग लाइसेंस के और 1 खतरनाक व लापरवाही से गाड़ी चलाने के किये गये थे ।
बद्दी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी । पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सड़क पर अपनी और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें ।
पुलिस ने नागरिकों को गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने, काले शीशों का प्रयोग न करने और बिना नंबर प्लेट के गाड़ियां न चलाने की सलाह दी है । यह अभियान यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और नियमों के उल्लंघन को रोकने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है । उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी ।

Share the news