
खबर अभी अभी ब्यूरो
घुमारवीं(बिलासपुर)।
उपमंडलाधिकारी गौरव चौधरी ने राज्य स्तरीय ग्रीष्मोत्सव मेले की तैयारियों को लेकर घुमारवीं में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। यह मेला 5 से 9 अप्रैल तक चलेगा। मेले की तैयारियों को लेकर हुई बैठक से विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में बताया कि मेले का शुभारंभ भव्य शोभायात्रा के साथ होगा। शोभायात्रा को आकर्षक बनाने के लिए विशेष रंग समूह और सांस्कृतिक दलों को आमंत्रित किया जाएगा। यह शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरेगी। इसके बाद मेला ग्राउंड में बैलों का पूजन किया जाएगा। मेले से पहले 4 अप्रैल को पशु मेले होगा। जिसमें किसान अपने पशुओं की प्रदर्शनी और बिक्री कर सकेंगे। वहीं मेला शुरू होने के बाद इसमें फुटबाल, बैडमिंटन, वॉलीबाल और कबड्डी शामिल रहेंगी। इसके अलावा प्रश्नोत्तरी, बेबी शो, बुजुर्ग शो और डॉग शो का भी आयोजन किया जाएगा। कुश्ती प्रतियोगिता मेले का मुख्य आकर्षण होगी, जिसमें देशभर के नामी पहलवान भाग लेंगे। इस बार महिला कुश्ती प्रतियोगिता भी होगी। जो दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होगी। मेले में विभिन्न विभागीय प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी, जिनमें सरकार की योजनाओं की जानकारी जनता को दी जाएगी। लोक निर्माण विभाग को मेला मैदान का समतलीकरण और सड़क सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। जल आपूर्ति और अस्थायी नल की व्यवस्था के लिए आईपीएच विभाग को, जबकि निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया है। यातायात और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन को सतर्क रहने को कहा गया है। अग्निशमन विभाग को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तत्पर रहने को कहा गया है। खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए फूड एंड सेफ्टी विभाग को मेले में लगे खाद्य स्टालों और दुकानों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। एसडीएम ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि मेले की सभी तैयारियां समय पर पूरी की जाएं और आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और सभी ने अपने-अपने विभाग से जुड़ी तैयारियों की जानकारी दी।


