
सोलन शहर में प्रशासन ने अवैध कब्जों व अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रशासन पिछले एक सप्ताह से शहर में लोगों को अवैध कब्जे व अतिक्रमण को हटाने को लेकर चेतावनी दे रहा था लेकिन जिन लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, उनके खिलाफ प्रशासन ने नगर निगम, लोक निर्माण विभाग व राजस्व विभाग के साथ मिलकर बुधवार से बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसडीएम पुनम बंसल की अगुवाई में बुधवार को शुरू हुई कार्रवाई में सपरून चौक से लेकर राजगढ़ रोड तक अवैध कब्जों व अतिक्रमण को भी हटाया गया। प्रशासन ने सपरून चौक से यह कार्रवाई शुरू की और राजगढ़ रोड तक चलेगी
मीडिया से बात करते हुए SDM पुनम बंसल ने बताया कि आए दिनों अतिक्रमण को लेकर लोगों की शिकायत आ रही थी और इससे यातायात की समस्या भी बढ़ रही थी
उन्होंने सभी लोगों से इसमें सहयोग देने की अपील की है





