
खबर अभी अभी ब्यूरो
ऊना,
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने ऊना में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार के ऊपर आक्रमण किया।
बिंदल ने सरकार पर सीधा-सीधा आरोप लगाया कि सरकारी स्कूलों को बंद कर निजी स्कूलों को फायदा पहुंचाने का काम किया जा रहा है? कहीं ना कहीं ऐसा लगता है कि वर्तमान सरकार की निजी स्कूलों के साथ मिली भगत है, जहां भी स्कूल बंद होते हैं वहां एक नया निजी स्कूल खुल जाता है।
बिंदल ने कहा जब कांग्रेस सत्ता प्राप्ति के दौर में थी तो जनता के बीच चिल्ला चिल्ला कर कहती थी कि कांग्रेस सरकार 5 लाख पक्की सरकारी नौकरियां देंगी, पर हम पूछना चाहते हैं कि आपकी यह नौकरियां कहां गई? प्रदेश में बेरोजगार सड़कों पर ट्रस्ट है और सरकार मस्त है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार एक और झूठ बोल रही है कि उन्होंने 5 गारंटिया पूरी कर दी है, इसके ऊपर कांग्रेस सरकार को व्हाइट पेपर लाना चाहिए। अगर विपक्ष नौकरियों का प्रश्न विधानसभा में लगाते हैं तो केवल मात्र एक ही जवाब आता है की सूचना एकत्र की जा रही है इसका मतलब आपके पास कोई भी आंकड़ा नहीं है।
बिंदल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने ढाई साल के कार्यकाल में केवल मात्र भाजपा को गली देने के अलावा कोई काम नहीं किया, अगर एक भी काम किया है तो बताएं ? उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हालत खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी हो गई है। वर्तमान में कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं ने एम्स जैसे बड़े संस्थान का विरोध खुलकर किया है, शायद उनके लिए एम्स बेकार होगा पर जनता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्र मंत्री जगत प्रकाश नेता का बड़ा तोहफा है। कांग्रेस पार्टी केंद्र द्वारा हिमाचल के लिए दी जारी मदद को निकार कर जनता का नुकसान कर रही है।
उन्होंने ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस नेताओं का यह दिखता नहीं की प्रत्येक मेडिकल कॉलेज के लिए केंद्र सरकार ने 265 करोड़ भेजें और अनेकों संस्थानों जैसे मातृ शिशु संस्थान एवं कैंसर अस्पताल के लिए लगातार धनराशि भेजी रही है। साथ ही मैं कहना चाहूंगा कि जब भी जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल प्रदेश आए तो खाली हाथ नहीं आए, हमेशा केंद्र से सहयोग लेकर आए। पर कांग्रेस के छोटे-मोटे नेता, मंत्री, उपमुख्यमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने आज तक किसी भी सहयोग राशि का धन्यवाद नहीं किया।
बिंदल ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं से सवाल पूछा कि 70 साल में कांग्रेस पार्टी ने क्या किया ? अगर कांग्रेस पार्टी में दम होता तो आज जितने भी नेशनल हाईवे, 4 लाने का काम चल रहा है वह भी कर सकते थे। 70 सालों में कांग्रेस पार्टी ने किरतपुर से बिलासपुर ,मंडी मनाली कांगड़ा शिमला जैसी महत्वपूर्ण सड़कों के ऊपर विचार भी नहीं किया। हाल ही में केंद्र सरकार से 345 करोड़ सीआईएफ और उन्ना में पुल के लिए 950 करोड रुपए आए और उसके बावजूद यह लोग कहते हैं की कुछ नहीं मिला। कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने तो सपने में भी नहीं सोचा होगा की इतना सहयोग केंद्र से मिल सकता है। पर वर्तमान सरकार ने केवल मात्र हिमाचल प्रदेश में 2000 से अधिक सरकारी संस्थान बंद करने का काम किया।


