
खबर अभी अभी ब्यूरो
सोलन,04-01-25 7:43
बीजेपी के हिमाचल संगठन ने सोलन जिला का का चुनाव प्रभारी प्रदेश भाजपा महासचिव बिहारी लाल शर्मा को नियुक्त किया है वह मूलतः मंडी जिला से संबंध रखते है गुप्त सूत्रों के आज सोलन चुनाव प्रभारी बिहारी लाल शर्मा की अध्यक्षता में भाजपा के कार्यकर्ताओं की बैठक होटल शगुन पैलेस में संपन्न हुई.
“होटल शगुन में चुनाव प्रभारी बिहारी लाल के साथ लखविंदर राणा, तरसेम भारती, पुरूषोतम गुलेरिया, परमजीत पम्मी चर्चा करते हुए”
जिसमें सोलन जिला के कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.उसमें आज जिला अध्यक्ष का निर्णय ले लिया गया कल केवल औपचारिकता बाकी है
कल वह भाजपा सोलन का जिला अध्यक्ष की घोषणा करेंगे, ज्ञात हो की सोलन जिला अध्यक्ष के लिए 6 नेता कर रहे लॉबिंग,
इसकी रेस में पूर्व भाजपा अध्यक्ष रत्न पाल, पूर्व महिला आयोग की अध्यक्ष एवं सचिव प्रदेश डेजी ठाकुर, वरिष्ठ नेता नन्द राम कश्यप प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य , संजीव कश्यप पूर्व सचिव मंडी समिति सोलन, वरिष्ठ नेता श्रवण चंदेल, वरिष्ठ नेता रविंद्र परिहार, को दावेदार माना जा रहा है अगर महिला का नाम आता है तो डेजी ठाकुर भी बन सकती थी. अगर जातीय समीकरण की बात करें तो ऐसे में मिशन 2027 को देखते हुए BJP दलित वोट को साधने के लिए नन्द राम कश्यप को भी बना सकते थे.


