
खबर अभी अभी ब्यूरो
मंडी,
बाल विकास परियोजना अधिकारी, मण्डी सदर के तत्वावधान में ‘वो दिन’ योजना के अन्तर्गत खण्ड स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन ‘सम्पति देवी मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज’, बिजणी मण्डी में किया गया, जिसकी अध्यक्षता कॉलेज के निदेशक, डॉ चन्द्रशेखर शर्मा ने की।
जागरूकता शिविर में स्वास्थ्य तथा आयुष विभाग से प्रतिनियुक्त अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा उपस्थित छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों तथा साफ-सफाई बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की। इसके अतिरिक्त महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की। शिविर में चित्रकला तथा नारा लेखन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। चित्रकला प्रतियोगिता में कुमारी सोनल ने प्रथम, सिमरन ने द्वितीय तथा श्रुत कृतिका ने तृतीय स्थान और नारा लेखन में कुमारी हिमांशी ने प्रथम, वर्तिका ने द्वितीय तथा मुस्कान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतिभागियों को विभाग द्वारा प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की गई। शिविर में ममता फाउंडेशन से उपस्थित खण्ड समन्वयक पूजा द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई।
इस अवसर पर आयुष विभाग से डॉ नितिन शर्मा, स्वास्थ्य विभाग से ए०एन०एम० पार्वती राव, सी०एच०ओ० मोनिका तथा सम्पति देवी मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज’, बिजणी मण्डी में कार्यरत समस्त कर्मचारीगण तथा कार्यालय बाल विकास परियोजना मण्डी सदर से सलीम मुहम्मद, सांख्यिकीय सहायक, बृज लाल पर्यवेक्षक, वृत सदर तथा सुनील कुमार, पर्यवेक्षक, वृत कटिण्डी, विशेष तौर पर मौजूद रहे।


