Breaking News धर्मपुर का लापता भगवान दास मिला, खबर अभी अभी की खबर आई काम — मंडी में सुरक्षित है


मंडी/सोलन
31 अक्तूबर (खबर अभी अभी)
कुछ दिनों से लापता भगवान दास, जो सिहारड़ी मुसलमाना गांव से था, अब सुरक्षित मिल गया है। खबर अभी अभी में उसकी गुमशुदगी की खबर प्रकाशित होने के बाद, भगवान दास के परिजनों और स्थानीय लोगों में राहत की लहर दौड़ गई।

खबर अभी अभी की टीम ने इस मामले में किशन बहादुर से बात की, जिनके पास वह रह रहा है उन्होंने बताया कि भगवान दास काम के सिलसिले में मंडी आया हुआ था और वर्तमान में वह कोटली हाई स्कूल के पास मेरे पास रह रहा है। किशन बहादुर ने पुष्टि की कि भगवान दास पूरी तरह सुरक्षित है।

इस बीच, खबर अभी अभी की टीम ने स्वयं भगवान दास से भी बात की। उन्होंने बताया कि वह ठीक हैं और अपने परिजनों से संपर्क में हैं। फिलहाल उनके घरवाले उन्हें मंडी से लेने के लिए रवाना हो चुके हैं।

(कोई भी इसी तरह की ताज़ा अपडेट के लिए जुड़े रहें खबर अभी अभी के साथ)
Share the news