# एनवाईके द्वारा आयोजित किया गया आस पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम |

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

1 मार्च 2023

नेहरू युवा केन्द्र कुल्लू युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में राष्ट्रीय सेवा योजना के सहयोग से जिला स्तरीय आस पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि डॉ. सुजाता प्राचार्य (इंचार्ज) राजकीय महाविद्यालय कुल्लू द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। अपने संबोधन में उनके द्वारा उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिलना एक गर्व का विषय है।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम जी-20 के बारे में वेद राम ठाकुर जी सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष ने सत्र लिया। साथ ही डॉ. रतनेश प्रोफेसर इकोनोमिक्स राजकीय महाविद्यालय कुल्लू द्वारा जी-20 पर जानकारी दी गई। जी-20 समिट हर साल की जाती है जिसमें सभी 20 देश सोशियो इकोनॉमिक इशूज़ पर चर्चा करते है।

हर साल इसकी अध्यक्षता करने का मौका एक अलग देश को दिया जाता है, जोकि इस बार भारत के पास है। द्वितीय सत्र में डॉ. चंद्रकांता कृषि विज्ञान केंद्र बजौरा द्वारा मोटे अनाज पर जानकारी दी गई। मोटा अनाज का नाम पोषक अनाज रखना चाहिए इस अनाज में हर तरह का पोषण तत्व मौजूद है मोटे अनाज में बाजरा, रागी, क़ोदरा आदि आता है।

वहीं, तृतीय सत्र सुमित द्वारा वाई-20 पर लिया गया वाई-20 के माध्यम से युवाओं की सोच को मंच दिया जा रहा है। साक्षी वर्मा ने नशा की रोकथाम के लिए युवाओं, महिलाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज हमारे देश में प्रतिदिन ₹300 कमाने वाले मजदूर से लेकर दस हजार रुपए प्रतिदिन कमाने वाले करीब 28 करोड़ लोग शराब, सिगरेट, तंबाकू, गुटखा, गांजा, भांग, चरस, अफीम और ड्रग्स जैसी नशीली चीजों का सेवन करते हैं और सबसे चिंता की बात यह है कि महिलाओं के साथ-साथ छोटे-छोटे बच्चे भी तेजी से इस नशे का शिकार होते जा रहे हैं। नशा करने वाले ये लोग प्रतिदिन ₹10 से लेकर ₹100 तक इन नशीली चीजों पर खर्च कर देते हैं।

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

Share the news