
जल शक्ति विभाग ने मंगलवार को चुराह के विधायक हंसराज पर आरोप लगाने वाली युवती के घर की पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी है। माकपा नेता राकेश सिंघा ने मामले में विभाग के अधिकारियों के खिलाफ रोष जाहिर किया था और मुख्य अभियंता को इस बारे में ज्ञापन सौंपा था। हालांकि, युवती के पिता ने 28 अक्तूबर को जल शक्ति विभाग के कार्यालय में शिकायत दी थी, लेकिन विभाग ने आपूर्ति बहाल नहीं की। बता दें कि चुराह के विधायक पर युवती ने शोषण का आरोप लगाया है। इसी बीच, युवती ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों पर पानी की आपूर्ति बंद करने के आरोप लगाया था। जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभिंयता केवल शर्मा ने बताया कि शिकायत के बाद पानी की आपूर्ति बहाल कर दी है।
विधायक पर लगे आरोपों की हो निष्पक्ष जांच : नैंसी
एवीबीपी की प्रदेश मंत्री नैंसी अटल ने कहा कि चुराह में विधायक पर लगे आरोपों की निष्पक्ष तरीके से जांच हो। एक बयान में कहा कि प्रदेश देवभूमि के नाम से पूरे देश में जाना जाता है, लेकिन आज देवभूमि में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। प्रदेश में दिन-प्रतिदिन बढ़ते अपराध ये दर्शाते हैं कि सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने में विफल साबित हो रही है। महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के मामले हों या फिर ब्लैक मेलिंग, इनमें बढ़ोतरी हो रही है।





