
भरमौर-पठानकोट हाईवे पर रफ्तार थम गई है। हाइवे पर तुन्नूहटटी,लाहड़, मैहला के समीप बीती रात भारी बारिश के साथ होने वाले भूस्खलन से यह नौबत आई है। जिस कारण हाईवे पर छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। रफ्तार थमने से वाहन चालकों और यात्रियों को वाहनों में बैठकर हाईवे बहाल होने का इंतजार करना पड़ रहा है। एनएच मंडल के अधिशासी अभियंता मीत शर्मा ने बताया कि भारी बारिश के कारण हाइवे पर पेड़ गिरने, मलबा आने से वाहनों की रफ्तार थमी है। हाइवे बहाल करने के लिए मशीनरी मौके पर भेज दी गई हैं। जल्द आवागमन बहाल करवा दिया जाएगा।





