
खबर अभी अभी ब्यूरो
नई दिल्ली
कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे की बेटी के साथ कथित अभद्र व्यवहार और महिला विरोधी अपराध की घटनाओं का हवाला देते हुए बीजेपी की डबल इंजन सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि बीजेपी की ‘डबल इंजन’ सरकारें बेटियों के लिए अभिशाप साबित हो रही हैं। अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने यह भी कहा कि अगर केंद्रीय मंत्री को न्याय नहीं मिलता है तो उन्हें इस्तीफा देकर अपनी बेटी और ऐसी स्थिति का सामना करने वाली दूसरी बेटियों की लड़ाई लड़नी चाहिए।
केंद्रीय मंत्री की बेटी से छेड़छाड़ पर भड़की कांग्रेस
केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे की बेटी और उनकी कुछ सहेलियों को परेशान करने के मामले में सोमवार को दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया। वहीं एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया। एक अधिकारी ने बताया कि मामले में अब तक कुल चार लोगों को पकड़ा जा चुका है। अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा कि महाराष्ट्र में केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे की बेटी और उनके दोस्तों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। प्राथमिकी के बाद पता चला है कि छेड़छाड़ करने वाला बीजेपी का पूर्व पार्षद पीयूष मोरे है।
महिला सुरक्षा पर कांग्रेस का बीजेपी पर हमला
अलका लांबा ने दावा किया कि मोरे की तस्वीरें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से लेकर बड़े-बड़े बीजेपी नेताओं के साथ हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर केंद्रीय मंत्री को ही न्याय नहीं मिलता तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा देकर, अपनी बेटी के साथ ही ऐसी कई बेटियों की लड़ाई लड़नी चाहिए। उनका कहना था कि 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाएगा, लेकिन बेटियों के साथ जो अपराध हो रहे हैं, उनका क्या? पुणे में 19 साल की लड़की से गैंगरेप हुआ, इस घटना का वीडियो बनाया गया, लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई।गुजरात में महिला अपराध के 17 हजार केस- कांग्रेस
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि गुजरात में पिछले 9 साल में बेटियों के खिलाफ अपराध के 17 हजार मामले हैं। वहां हर महीने करीब 200 बेटियां न्याय के लिए थाने पहुंचती हैं। उन्होंने कुछ अन्य घटनाओं का उल्लेख किया और आरोप लगाया कि देश में बीजेपी की ‘डबल इंजन’ की सरकारें बेटियों के लिए अभिशाप साबित हो रही हैं।
महाराष्ट्र, हरियाणा और राजस्थान में बढ़े मामले
कांग्रेस ने मंगलवार को एक केंद्रीय मंत्री की बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना के बाद बीजेपी पर निशाना साधा। कांग्रेस ने कहा कि देश में बीजेपी की ‘डबल इंजन’ सरकारें बेटियों के लिए अभिशाप साबित हो रही हैं। कांग्रेस ने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर इन सरकारों को जवाबदेह ठहराने की बात कही। महिला कांग्रेस प्रमुख अलका लांबा ने महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा और राजस्थान जैसे राज्यों में महिलाओं के खिलाफ अपराधों के आंकड़े पेश करके सरकार पर हमला बोला। यह घटना 28 फरवरी की रात को महाराष्ट्र के जलगांव जिले के कोठाली गांव में संत मुक्ताई यात्रा के दौरान हुई थी।
अलका लांबा ने बीजेपी शासित राज्यों का उठाया मुद्दा
अलका लांबा ने हरियाणा, मध्य प्रदेश और गुजरात में महिलाओं के खिलाफ हाल ही में हुए अपराधों का भी जिक्र किया। कांग्रेस नेता ने कहा कि इन बेटियों के लिए कोई खड़ा हो या ना हो लेकिन कांग्रेस पार्टी और महिला कांग्रेस जरूर इनके साथ मजबूती से खड़ी रहेगी। लांबा ने दावा किया कि राजस्थान में पिछले छह महीनों में महिला उत्पीड़न के 20,000 मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग अपराधियों को सजा नहीं दिला पा रहे हैं तो उन्हें भी अपने पदों से मुक्त कर देना चाहिए। इसीलिए हमने संकल्प लिया है कि हम महिला सुरक्षा के मुद्दे को हल्के में नहीं लेने देंगे। हम इस मामले में सरकारों को जवाबदेह ठहराएंगे।





