
एसडीआरएफ के सदस्यों और बजरंग दल के सदस्यों द्वारा पंडोह में गाय का रेस्क्यू किया गाय दरिया के किनारे दो दीनो से फसी हुई थी तभी स्थानीय नागरिकों ने बजरंग दल के सदस्य सौरभ गुलेरिया को इसके बारे में जानकारी दी फिर बजरंग दल के सदस्य और एसडीआरएफ की टीम ने गाय का रेस्क्यू किया और डॉक्टर द्वारा भी फर्स्ट ट्रीटमेंट दी गई आपको बता दे की बजरंग दल के सदस्यों ने आज तक पंडोह में लगभग 80 के करीब मवेशियों का रेस्क्यू किया है





