मंडी में उतर प्रदेश के बांदा के बामदेवेश्वर महादेव के हुए दर्शन

छोटी काशी मंडी में स्वयंभू बाबा भूतनाथ मंदिर मंडी में शुक्रवार को शिवलिंग पर मक्खन से उतर प्रदेश के बांदा में बामदेवेश्वर महादेव का स्वरूप उकेरा गया है। मंडी में बामदेवेश्वर महादेव के दर्शन करने व आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए पूरा दिन भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। मान्यता है कि महर्षि बामदेव ने यहां तपस्या की थी। उनकी तपस्या से अपने आप गुफा के अंदर शिवलिंग स्थापित हो गया था। पहले यह गुफा इतनी नीचे थी कि लोगों को लेट कर दर्शन के लिए इसके अंदर जाना पड़ता था। लेकिन, धीरे-धीरे गुफा ऊंची होती चली गई। बाबा भूतनाथ मंदिर के पुजारी महंत दयानंद सरस्वती ने बताया कि शिवलिंग पर मक्खन से उतर प्रदेश के बांदा में बामदेवेश्वर महादेव का स्वरूप उकेरा गया है। उन्होंने बताया कि माखन के इस लेप को शिवरात्रि वाले दिन उतारा जाएगा।

Share the news