
खबर अभी अभी ब्यूरो
सोलन,
हिमाचल प्रदेश सरकार अपने नए बजट को पेश करने की तैयारी में है, लेकिन इससे पहले ही विपक्ष ने सवालों की झड़ी लगा दी है। भाजपा शहरी मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता ने कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि अगर ग्रामीण इलाकों में पानी का बिल माफ हो सकता है, तो शहरी जनता को इससे क्यों वंचित रखा जा रहा है? उन्होंने मांग की कि शहरवासियों के पानी के बिल भी माफ किए जाएं।गुप्ता ने कांग्रेस के बड़े वादों पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता में आने से पहले 300 यूनिट फ्री बिजली का जो वादा किया गया था, वह अभी तक अधूरा है। अब प्रदेश की जनता इस बजट से उम्मीद कर रही है कि सरकार इस पर कोई ठोस ऐलान करेगी। इसके साथ ही, उन्होंने व्यापारियों के लिए 10 लाख रुपये के बीमा कवर की भी मांग की, क्योंकि प्रदेश की अर्थव्यवस्था में उनका बड़ा योगदान है। भाजपा शहरी मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता ने सरकार को उसकी पहली कैबिनेट बैठक का वादा भी याद दिलाया, जिसमें कांग्रेस ने 1 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बेरोजगार युवा इस बजट में सरकार से ठोस नीति की उम्मीद कर रहे हैं। गुप्ता ने हिमकेयर योजना की भी बात उठाई और कहा कि इसमें जो खामियां थीं, उन्हें सुधारकर इसे फिर से लागू किया जाना चाहिए ताकि आम जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके.


