जिला मण्डी युवा कांग्रेस द्वारा यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम के तहत प्रेस वार्ता का किया आयोजन

आज जिला मण्डी युवा कांग्रेस द्वारा यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम के तहत प्रेस वार्ता का आयोजन कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन मण्डी में किया गया। जिला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष निखिल ठाकुर ने बताया की यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम का “सीज़न 5” आज मण्डी में लॉन्च किया गया जिसमें 18 से 35 साल के युवा साथी भाग ले सकते हैं। युवा कांग्रेस की विद IYC ऐप पे 90 सेकेंड का वीडियो अपलोड करना है जिसमें युवाओं को देश में बढ़ती हुई बेरोज़गारी, महंगाई, और नशाखोरी के ऊपर वीडियो बनानी है। युवा कांग्रेस पार्टी में प्रवेश के नए दरवाजे खोल रही है और युवाओं को राष्ट्रीय स्तर, प्रदेश स्तर, ज़िला और ब्लॉक स्तर पर प्रवक्ता बन ने का मौका दे रही है और प्रतियोगिता के राष्ट्रीय विजेता को 50000 और उपविजेता को 40000 और दूसरे उपविजेता को 25000 की नक़द राशि इनाम में दी जायेगी। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ महिला परफॉर्मर को 40000 की राशि दी जाएगी। वहीं प्रदेश स्तर पर विजेता को 10000 और उपविजेता को 7500 की राशि मिलेगी और ऐसे ही लोकसभा और जिला स्तर पर नकद राशि दी जाएगी।इस मौके पर प्रदेश महासचिव दिनेश पटियाल सुंदर नगर युवा अध्यक्ष हितेश शर्मा, बल्ह अध्यक्ष निशांत राव उपाध्यक्ष हंस राज, मण्डी सदर ब्लॉक अध्यक्ष हितेश, धर्मेंद्र , निखिल, राजन, राहुल, ओम प्रकाश और अन्य युवा उपस्थित रहे।

 

Share the news