शिक्षा प्राप्त युवा बेरोजगार सोलन इकाई द्वारा आज मॉल रोड पर प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन

शिक्षा प्राप्त युवा बेरोजगार सोलन इकाई द्वारा आज मॉल रोड पर प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया तथा उसके उपरांत उपयुक्त सोलन के माध्यम से राज्यपाल मोदी जी को ज्ञापन सोपा गया जिसमें युवा बेरोजगार ने अपनी मांगों को राज्यपाल मोदी जी के समक्ष रखा जिनमें मुख्य मांगे थी।
अक्टूबर 2022 में 80 पोस्टकार्ड के 1423 आवेदन किए गए हैं जिनकी अभी तक कोई भी परीक्षा नहीं करवाई गई है।
2019 से लेकर टीजीटी और जेबीटी की कोई भी भर्ती नहीं हुई है तुरंत प्रभाव से इन भर्तियों को सुचारू रूप से लागू किया जाए।
सेवानिवृत कर्मचारियों को दुबारा से नौकरी पर ना रखा जाए।
पंचायत सचिव ,पटवारी, JOA ,क्लर्क, नर्स ,टीजीटी, जेबीटी ,SI, SDO, J.E आदि पोस्ट को तुरंत से भर जाए।
अस्थाई भर्तियों पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाई जाए।
स्थाई भर्ती की नियुक्ति की जाए।
वर्तमान सरकार द्वारा गेस्ट टीचर पॉलिसी को वापस लिया जाए और उसकी जगह कमीशन के माध्यम से भर्ती की जाए।
विधानसभा भर्ती में जो भी भ्रष्टाचार देखने को मिला है उन भर्तियों पर रोक लगाई जाए और उसके लिए एक कमेटी का गठन किया जाए और जो अभ्यर्थी उसमें उत्तीर्ण हुए उनको तुरंत प्रभाव से बाहर किया जाए।
HPRCA को तुरंत प्रभाव से लागू किया जाए।

13 फरवरी 2024 को सोलन में जो धरना प्रदर्शन किया गया वह शांतिपूर्वक तरीके से किया गया अगर सरकार द्वारा इसमें ठोस कदम नहीं उठाया जाएगा तो आगे प्रदेश का युवा उग्र प्रदर्शन करेगा और विधानसभा का घेराव करेगा जिसके लिए प्रदेश की सरकार जिम्मेदार होगी। नितिन कुमार ,अंकुश ठाकुर, बालकृष्ण जी ,नीरज राणा ,अंकित मालवीय ,कार्तिक भारद्वाज, साक्षी, मधु ,सुमन, दीपिका, तेनजिंग, डोल्मा, मोहित नेगी, शमशेर सिंह, आदि विद्यार्थियों ने अपना सहयोग दिया।
शिक्षा प्राप्त युवा बेरोजगार सोलन इकाई।

Share the news