धान खरीद देरी पर फूटा किसानो का गुस्सा ,सरकार के खिलाफ की जम्मकर नारेबाजी

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन
नालागढ़ में किसानों की धान की फसल पककर तैयार हो चुकी है लेकिन आज तक धान की खरीद नालागढ़ में शुरू नहीं की गई प्रशासन और सरकार द्वारा किसानों को हर बार तारीख पे तारीख मिल रही है
प्रशासन द्वारा 11 तारीख को धान की खरीद  का समय दिए गया था
जिसके चलते नालागढ़ किसान संघर्ष संगीत समिति के लोग अनाज मंडी पहुंचे परंतु प्रशासन द्वारा धान की खरीद को लेकर वहां पर कोई भी प्रबंध नहीं किया गया है ना ही धान की खरीद शुरू की गई जिसको देखते ही किसानों का गुस्सा फूटा गया का उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उन्होंने  साफ तौर पर कहा कि कल को नालागढ़ के किसान अपनी धान की फसल को ट्रैक्टरों में भरकर नालागढ़ एसडीएम परिसर में ढेर लगाएंगे और सरकार के खिलाफ जमकर रोष प्रदर्शन किया जाएगा  |
क्योंकि हिमाचल सरकार किसानों के प्रति गंभीर नहीं है किसानों का कहना है कि सरकार केवल चुनावों में व्यस्त है उनको किसानों की कोई भी चिंता नहीं है उन्होंने कहा कि हमारी फसल खेतों में पड़े पड़े खराब हो रही है और प्रशासन व सरकार के कानों में जूं तक नहीं  रेंग रही है
Share the news