
घुमारवीं के घुमाणी चौक में एक रिहायशी मकान के रसोई घर में गैस सिलेंडर से अचानक आग भड़कने की घटना सामने आई है। यह हादसा अवारी खलीण पंचायत के उपप्रधान सुरेश चंद चंदेल के घर पर हुआ।
सुरेश चंद चंदेल ने बताया कि वह परिवार के साथ शाम के समय रसोई में खाना खा रहे थे, तभी अचानक सिलेंडर से आग निकलने लगी। आग ने तेजी से पूरे रसोई घर को अपनी चपेट में ले लिया। परिवार ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जब तक काबू पाया जाता, तब तक रसोई में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। इस घटना में करीब 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
स्थानीय लोगों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया । घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है, और प्रशासन से सहायता की मांग की गई है। सौभाग्य से इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।


