
भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज (6 फरवरी) खेला जाएगा. यह मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा. मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11 का ऐलान पहले ही कर दिया गया है. जबकि भारतीय प्लेइंग-11 का ऐलान टॉस के समय होगा.
नागपुर वनडे के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी प्लेइंग-11 में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेंगे. टॉप-6 बल्लेबाज वर्ल्ड कप 2023 वाले ही हो सकते हैं. जिसमें सिर्फ विकेटकीपर को लेकर सस्पेंस रहेगा. बतौर विकेटकीपर केएल राहुल और ऋषभ पंत में से किसी एक को ही जगह मिलना तय है.





