लोक वाद्य यंत्र व देवलू नाटी प्रतियोगिता सम्पन्न

खबर अभी अभी ब्यूरो
मंडी, 4 मार्च।
छोटी काशी अंतर्राष्ट्रीय महा शिवरात्रि महोत्सव के उपलक्ष्य में पड्डल मैदान में आयोजित लोक वाद्य यंत्र व देवलू नाटी प्रतियोगिता सम्पन्न हो गई ।  अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर ने लोक वाद्य यंत्र व देवलू नाटी प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया।
 लोक वाद्य यंत्र व देवलू नाटी प्रतियोगिता में 107 देवी-देवताओं के साथ आए देवलुओं ने अपना पंजीकरण करवाया, जिसमें से 94  ने लोक वाद्य यंत्र व 13 देवलू नाटी प्रतियोगिता में भाग लिया।
लोक वाद्य यंत्र प्रतियोगिता में  छमाहूं खणी, बालीचौकी ने पहला, विष्णु मतलोड़ा ने दूसरा तथा  अजय पाल ने तीसरा स्थान हासिल किया जबकि नाटी प्रतियोगिता में   कश्यपी दैंत प्रथम,  सुहडे़ का गहरी द्वितीय तथा  लक्ष्मी नारायण तृतीय स्थान पर रहे। निर्णायक मंडल में मुरारी शर्मा, कृष्णा ठाकुर व जिला भाषा अधिकारी रेवती सैणी ने अपनी भूमिका निभाई।
Share the news