लोक गायकों की लगातार हो रही अनदेखी ।

खबर अभी अभी ब्यूरो

हिमाचल के लोक गायकों की बार बार अनदेखी हो रही है जिसको लेकर संगड़ाह के लोक गायकों दिनेश शर्मा व सुरजन सिंह ठाकुर ने कहा की प्रतिभा के बावजूद भी हमें
बार बार ऑडिशन देने पड़ते है और उन्होंने प्रशासन से मांग की है की लोकगायकों के साथ कार्यक्रम पूरा किए बगैर ही कलाकारों को मंच से चलता किया जाता है उन्होंने जिला सिरमौर एवं संगड़ाह प्रशासन से मांग की है कि भविष्य ने ऐसा न हो.

Share the news