
खबर अभी अभी ब्यूरो
मंडी संसदीय क्षेत्र से पूर्व भाजपा प्रत्याशी आश्रय शर्मा ने 190 मेगावॉट के थाना पलौन पावर प्रोजेक्ट के ऑफिस को कोटली से जोगिंद्रनगर शिफ्ट करने के फैसले का विरोध किया है।सोमवार दोपहर 1 बजे पत्रकार वार्ता में आश्रय शर्मा ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार में विधायक अनिल शर्मा के प्रयासों से यह ऑफिस कोटली लाया गया था। प्रोजेक्ट की 90% क्लीयरेंस हो चुकी है और वर्ल्ड बैंक से फंड भी मिल चुका है।आश्रय शर्मा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिलने और ऑफिस शिफ्टिंग रोकने की मांग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि अगर सरकार नहीं मानी तो आंदोलन किया जाएगा।
एचपीपीसीएल द्वारा स्थापित इस ऑफिस की शिफ्टिंग का स्थानीय लोग भी विरोध कर रहे हैं। सोमवार को कोटली में रोष रैली निकाली गई और एसडीएम के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा गया। इस दौरान शर्मा ने कांग्रेस की पूर्व प्रत्याशी चंपा ठाकुर पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में मंडी सदर के लिए कोई बड़ी परियोजना नहीं लाई गई। उन्होंने आरोप लगाया कि चंपा ठाकुर केवल कर्मचारियों के ट्रांसफर करवाने में ही रुचि रखती हैं।


