भाजपा के पूर्व महापौर राकेश शर्मा ने सरकार पर लगाया आरोप,हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में सरकार ने किराये पर सामान एक अधिसूचना जारी की जिससे वह मुकर गए

खबर अभी अभी ब्यूरो

शिमला,

भाजपा के पूर्व महापौर राकेश शर्मा ने कहा कि एचआरटीसी द्वारा लगातार जनता पर बोझ डालने का काम हो रहा है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि राज कुमार नाकाम व्यक्ति सोलन डिपो वाली एचआरटीसी बस जो की दिल्ली का रही थी उसमें वह 10 किलो का लगेज लेकर जा रहे थे, पर हैरानी की बात यह है कि उस सामान का बस कर्मियों द्वारा 247 रु का किराया ले लिया गया। राकेश ने कहा कि लगेज का किराया लेना जनता पर बोझ डालना है अगर कोई व्यक्ति अपना सामान सरकारी बस में नहीं लेजा सकता तो सरकारी बस में सफर एक आम व्यक्ति क्यों करेगा।

उन्होंने कहा कि लगातार कांग्रेस सरकार हिमाचल प्रदेश में जन विरोधी निर्णय ले रही है और आज इस जन विरोधी निर्णय का एक जीता जागता सबूत जनता के समक्ष आया है। प्रदेश की जनता त्रस्त है पर सरकार मस्त है, केवल मात्र सरकार का एक ही काम रह गया है कि जनता की जेब से पैसा कैसे निकाला जाए, हिमाचल की जनता पर बोझ कैसे बढ़ाया जाए।

उन्होंने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बसों में सरकार ने किराये पर सामान एक से दूसरी जगह भेजने हेतु एक अधिसूचना जारी की थी जिससे वह मुकर गए थे। परिवहन निगम ने 6 नवंबर 2023 को अधिसूचित लगेज पॉलिसी के क्लॉज नंबर 26 में संशोधन कर किराये में कटौती की थी। निगम की ओर से जारी अधिसूचना के तहत अब एचआरटीसी बसों में बिना यात्री 5 किलो तक सामान भेजने के लिए एक चौथाई किराया चुकाना होगा, 6 किलो से 20 किलो तक सामान भेजने के लिए आधा किराया वसूला जाएगा। 21 किलो से 40 किलो तक सामान भेजने के लिए एक यात्री का पूरा किराया लगेगा, जबकि 41 किलो से 80 किलो तक सामान भेजना पर दो यात्रियों का किराया चुकाना होगा। इससे जनता पर बड़ा बोझ बढ़ेगा।
फरवरी 2025 में राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश में यात्रियों तथा सामान पर टैक्स (कर) लगाने का संशोधन विधेयक-2024 को अनुमोदित कर दिया है। विधि विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। पर सरकार इस बात से लगातार इनकार कर रही थी, तो उस समय क्या सरकार झूठ बोल रही थी।

Share the news