
खबर अभी अभी ब्यूरो
मंडी।
आज प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सद्भावना भवन में शिव जयंती का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें उपयुक्त मंडी श्री अपूर्व देवगन मुख्य अतिथि रहे और वे अपनी धर्मपत्नी के साथ कार्यक्रम में पधारे। कार्यक्रम की शुरुआत में शिव ध्वज फहराया गया, जिसके तहत सभी अतिथियों ने संकल्प लिया कि वे सदैव सर्व के प्रति शुभ भावनाएं रखेंगे, स्वयं खुश रहेंगे और दूसरों को भी खुश रखेंगे। इस अवसर पर प्रस्तुत लघु नाटिका के माध्यम से बताया गया कि हमारी मानसिक स्थिति का हमारे शारीरिक स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ता है और किस प्रकार हम भारत को पुनः स्वर्णिम भारत बना सकते हैं। मुख्य अतिथि श्री अपूर्व देवगन ने ब्रह्मा कुमारीज द्वारा समाज हित में किए जा रहे कार्यों की बहुत प्रशंसा की और प्रशासन तथा इस संस्था के संबंधों को और मजबूत बनाने की बात कही। गेस्ट ऑफ ऑनर मंडी के मेयर श्री वीरेंद्र भट्ट शर्मा ने सभी को अध्यात्म से जुड़ने की प्रेरणा दी और कहा कि यह समय की माँग है कि सभी को आध्यात्मिक मार्ग को अपनाना चाहिए। वहीं डीएसपी विजिलेंस प्रियंक, पन्नालाल रक्षा मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश कपूर, पार्षद निर्मल वर्मा सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने ब्रह्मा कुमारीज के समाज सुधार कार्यों की सराहना की। धनोटू सेंटर इंचार्ज बीके प्रेम दीदी ने शिव जयंती का आध्यात्मिक रहस्य समझाते हुए बताया कि परमात्मा शिव निराकार ज्योति बिंदु स्वरूप हैं, जो इस समय धरती पर अवतरित होकर हमें राजयोग की शिक्षा दे रहे हैं ताकि हम आत्म-परिवर्तन के माध्यम से विश्व परिवर्तन कर स्वर्णिम संसार की स्थापना कर सकें। श्री राजेश कपूर जी ने बीके प्रेम दीदी द्वारा बताए गए शिव जयंती के आध्यात्मिक रहस्य को “नेत्र खोलने वाला” (आइ ओपनर) कहा। सभी अतिथियों ने ब्रह्मा कुमारीज द्वारा समाज के हित में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। कार्यक्रम के अंत में बीके शीला दीदी ने अपने आशीर्वचन देते हुए सभी को सहयोग और शुभकामनाएं देने का संदेश दिया।





