Gurukul International Sr. Sec. School 10th result

गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दसवीं का परिणाम रहा शत प्रतिशतसी०बी०एस०ई दसवीं कक्षा के परीक्षा के परिणाम शुक्रवार को घोषित हुआ ।इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की शिवा भारद्वाज ने 94.3 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान पर रही ।कार्तिकेय पंडित 94.17अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहे तथा उदय प्रताप सिंह 91.17 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया ।स्कूल के निदेशक तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती लखविंदर कौर अरोड़ा ने छात्रों  तथा उनके अभिभावकों और अध्यापकों  को बधाई दी । अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए  प्रधानाचार्या तथाशिक्षकों  के प्रयासों का सम्मान  करते हुए  प्रबंधन समिति द्वारा   सबके लिए प्रीति- भोज का आयोजन किया ।
UDAY PRATAP SINGH
91.17%
SHIVA BHARDWAJ
94.3%
KARTIKAY PANDIT
94.17
Share the news