
खबर अभी अभी ब्यूरो
हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर स्थित एनआईटी संस्थान में छात्र ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। मृतक छात्र उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान अयान शर्मा, जिला बरेली उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है। अयान एनआईटी हमीरपुर से डुअल डिग्री इलेक्ट्रॉनिक की पढ़ाई कर रहा था और पांचवे समेस्टर का छात्र था। अयान ने किस वजह से सुसाइड किया, पुलिस इस बात का पता लगा रही है।
पुलिस को मौके पर से एक सुसाइड नोट भी मिला है। एसपी हमीरपुर श्याम भगत नेगी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मौके के कारण तब तक डिसक्लोज नहीं किए जा सकते, जब तक सुसाइड नोट की जांच न हो
सुसाइड नोट में किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया
पुलिस सूत्र बताते हैं कि अयान ने सुसाइड नोट में अपनी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं बताया। पुलिस को अयान के सुसाइड की जानकारी सुबह करीब 9 बजे मिली। अयान संस्थान के होस्टल की पांचवी मंजिल पर रहता था।
परिजनों के पहुंचने के बाद होगा पोस्टमॉर्टम
पुलिस ने अयान के परिजनों को सूचित कर दिया है। उनके पहुंचने के बाद पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। वहीं पुलिस ने एफएसएल की टीम मौके पर बुला दी है।





