
आज दिनांक 14-02-2025 को गणपति एजुकेशनल सोसाइटी कुनिहार के डे केयर सेंटर में दिव्यांग किशोरियों के लिए स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में डॉ हेमा कश्यप (AMO) ने दिव्यांग बच्चों के परिजनों को आहार विहार तथा मौसम बदलाव के साथ होने वाले रोगों के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी। अभिभावकों को बताया गया कि बच्चों को मौसमी फल,सब्जियां तथा संतुलित भोजन दिया जाए ताकि बच्चे भरपूर पोषण प्राप्त कर सके और बदलते मौसम में बीमारियों से बचाव हो सके। डॉ हेमा कश्यप ने किशोरियों को विशेषतः महावारी तथा इससे जुड़े कई अन्य रोगों के विषय में प्रत्येक किशोरी के अनुरूप काउंसलिंग दी तथा कुछ किशोरियों को दवाई इत्यादि भी लिखी गई। गणपति एजुकेशनल सोसाइटी के डायरेक्टर डॉ रोशन लाल शर्मा ने बच्चों के माता पिता की काउंसलिंग की ताकि उनके परिजन दिव्यांगता को अभिशाप न समझे तथा राष्ट्रीय नियास तथा केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं जैसे निरामय के बारे में विस्तृत रूप से बताया जिसमें 1,00,000 का स्वास्थ्य बीमा किया जाता है जिससे दिव्यांग व्यक्ति इसे अपने स्वास्थ्य पर खर्चा कर सकता है। अंजना ठाकुर ने डे केयर सेंटर में दी जा रही सुविधाओं के बारे में बताया। इस कैंप में विशेष शिक्षक चंद्रकांता, रमा शर्मा,बालक राम ,संगीत अध्यापक शादीलाल तथा सभी बच्चों के अभिभावकों समेत 50 लोगों ने भाग लिया। अंत में बच्चों को रिफ्रेशमेंट बांटी गई।





