
आज से शुरू हो रही हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में भाग लेने वाले सभी परीक्षार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं!
आप सभी परीक्षार्थी अपने आत्मविश्वास और एकाग्रता के साथ परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।
आपकी मेहनत और समर्पण का फल अवश्य मिलेगा। परीक्षा के दौरान अपने आत्मविश्वास और धैर्य को बनाए रखें।
मैं ईश्वर से आप सभी को परीक्षा में सफल होने की प्रार्थना करता हूँ।
#HPBoardExam2025 #हिमाचल_ प्रदेश_ स्कूल_ शिक्षा _बोर्ड_परीक्षा डॉ मामराज पुंडीर पूर्व विशेष कार्यकारी अधिकारी एवं पूर्व प्रान्त महामंत्री अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ हिमाचल प्रान्त





