Himachal: रामलीला मंच पर दशरथ की भूमिका निभा रहे कलाकार की हार्ट अटैक से मौत

हिमाचल : हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में रामलीला के मंचन के दौरान एक दुखद घटना सामने आई है, जहाँ दशरथ का किरदार निभा रहे 73 वर्षीय कलाकार की मंच पर ही हृदय गति रुकने से मौत हो गई। यह घटना मंगलवार शाम करीब 8:30 बजे चंबा के ऐतिहासिक चौगान में हुई। मृतक की पहचान मोहल्ला मुगला निवासी अमरेश महाजन उर्फ शिबू के रूप में हुई है, जो पिछले 40 सालों से रामलीला में दशरथ और रावण जैसे महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे थे।

यह घटना मंगलवार को रामलीला के दूसरे दिन हुई। उस दिन दशरथ दरबार और सीता स्वयंवर का मंचन होना था। जब अमरेश महाजन दशरथ का किरदार निभाते हुए मंच पर थे, तभी अचानक वे बेहोश होकर गिर पड़े। उनके साथ मौजूद अन्य कलाकारों ने तुरंत उन्हें उठाया और पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चंबा ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी मौत का कारण हृदय गति का रुकना था।

Share the news