Himachal : अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं रिवर राफ्टिंग संस्थान पिरडी कुल्लू के सोजनय से राष्ट्रीय सेवा योजना से आये पचास छात्रो का दस दिवसीय एडवांचर कोर्स का विधिवत समापन हुआ

राफ्टिंग सेंटर प्रभारी गिमनर सिंह विशेष अतिथि एवं सह अतिथि अंकित सूद ने कार्यक्रम में आकर समारोह की शोभा बढ़ाई , इस अवसर पर विशेष अतिथियों ने बच्चों को कोर्स परमाण पत्र एवं कोर्स बैज देकर पुरस्कृत किया, प्रभारी जिमनर सिंह ने बताया कि दस दिवस कार्यक्रम में तमिल नाडू, आंद्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, हरियाणा के छात्र छात्राओं ने कई गतिबिधिया सीखी इसमें इन्हें राफ्टिंग कयाकिंग रैपलिंग ज्यूमरिंग आपदा प्रबंधन रेस्क्यू तकनीक फर्स्ट ऐड ट्रेकिंग एवं भौगोलिक सैर सपाटा , रोहतांग पास ,कुल्लू में रघुनाथ मंदिर मनाली में हदींबा देवी के दर्शन करने का मौक़ा मिला, बचो के साथ आये पाँच बिशबविद्यालय के प्रोफ़ेसर गण बाई कोरस से खुश हुए , उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना का धन्यवाद किया , निर्देशक पर्वतारोहण अविनाश नेगी ने सभी प्रतिभागी की सफलतपूर्वक सम्पन्न करने पे बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है, और बताया कि राफ्टिंग पिरदी केंद्र निरंतर वर्ष भर से जल क्रीड़ा

Share the news