
राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर एक वर्ष तक चलने वाले स्मरणोत्सव के शुभारंभ पर भाजपा की ओर से शिमला में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, सांसद अनुराग सिंह ठाकुर व सांसद सुरेश कश्यप माैजूद रहे। इस दाैरान उपस्थित लोगों की ओर से राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का सामूहिक गायन किया गया। इस माैके पर सांसद अनुराग ठाकुर ने मुख्यमंत्री की ओर से बार-बार दिए जाने वाले बयान कि भाजपा पांच गुटों में बंटी है, को लेकर पलटवार किया। अनुराग ठाकुर ने कहा कि हम पांच पांडव हैं, जो कौरवों पर भारी पड़ेंगे। अनुराग ठाकुर ने बिहार चुनाव में एनडीए की जीत का दावा किया।





