Himachal: जिला सिरमौर के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र से सराहां वामन द्वादशी मेले की तैयारियां शुरू – 4 से 6 सितंबर तक होगा मेले का आगाज….





देवराज शर्मा, जिला ब्यूरो खबर अभी अभी,सिरमौर
29 अगस्त,25
पच्छाद के सुप्रसिद्ध राज्यस्तरीय वामन द्वादशी मेला सराहाँ की तैयारियां इन दिनों पुरे जोरशोर से चल रही हैं। 4 सितंबर से 6 सितंबर तक चलने वाला यह मेला समूचे क्षेत्र के लिए बड़ी उम्मीदें लेकर आता है। लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है कि मुख्यमंत्री यहां आएंगे और स्थानीय समस्याओं के समाधान के साथ कोई बड़ी सौगात देंगे। लेकिन बीते कुछ वर्षो से ऐसा नहीं हो रहा है, नतीजतन जनता में भारी नाराजगी देखी जा रही है।
इसे लेकर भाजपा ने भी मोर्चा खोल दिया है। विकास के मामले में लगातार उपेक्षा के चलते भाजपा ने इस मेले के राजनीतिकरण का आरोप लगाया है। पच्छाद मंडल ने चुने हुए स्थानीय विधायक और सांसद को नजरअंदाज करने के आरोप लगाते हुए कहा कि मेले में राजनीति इस कदर हावी हो चुकी है कि उन्हें बुलाना भी उचित नहीं समझा जाता।
पच्छाद भाजपा मंडल अध्यक्ष अनूप शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र गोसाईं, बीडीसी अध्यक्ष सुरेंद्र नेहरू, पूर्व जिला उपाध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता, महामंत्री सुरेंद्र चौहान, उपाध्यक्ष जगदीश अत्री, गोबिंद अत्री, प्रवक्ता प्रकाश भाटिया ने दिए संयुक्त ब्यान में कहा कि मेला मिलन और आपसी भाईचारे का प्रतीक है लेकिन यहां तो कांग्रेस ने इसे पार्टी का कार्यक्रम बनाकर रख दिया है।
मंडल का कहना है कि मेले की रीवायत रही जहां मुख्यमंत्री समापन समारोह पर पधार कर क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के साथ बड़ी सौगात भी देते हैं, मगर बीते दो वर्षो से यहां मंत्री खाली हाथ आकर लौट जाते हैं। नेताओं ने कहा कि इस वर्ष प्रदेश मुख्यमंत्री बतौर मुख्यअतिथि आएं और पूर्व सरकार द्वारा सराहाँ को दिया गया 100 बिस्तरों का अस्पताल व विद्युत बोर्ड डिवीजन वापस लौटाएं।
मंडल का कहना है कि स्थानीय सांसद और विधायक का अनादर किसी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तीन दिवसीय इस राज्यस्तरीय मेले में एक दिन स्थानीय विधायक और सांसद को मुख्यातिथि के रूप में बुलाया जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन भी जनता के नकारे हुए नेताओं की कठपुतली बनकर रह गया है।यदि इस बार भी ऐसा हुआ तो पच्छाद भाजपा सड़कों पर उतरकर इसका विरोध करेगी जिसके लिए प्रशासन,कांग्रेस व सरकार तीनो जिम्मेदार होंगे।
Share the news