Himachal : डांगरी में श्री श्याम ट्रस्ट द्वारा 31 अक्तूबर को निकाली जाएगी विशाल निशान यात्रा, 1 नवम्बर को धूमधाम से मनाया जाएगा बाबा का जन्मदिन

सोलन, 30 अक्तूबर 2025 (खबर अभी-अभी)

डांगरी स्थित श्री श्याम ट्रस्ट द्वारा आगामी 31 अक्तूबर को भव्य निशान यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह यात्रा सपरून से शुरू होकर पुराने बस स्टैंड तक निकाली जाएगी। यात्रा में सुंदर-सुंदर झांकियों का प्रदर्शन भी किया जाएगा।

ट्रस्ट से जुड़े सदस्यों ने बताया कि निशान यात्रा के बाद शाम को सभी वाहन पुनः डांगरी लौटेंगे, जहां भक्तों के लिए रात्रिभोज (डिनर) का विशेष आयोजन किया गया है। साथ ही जो भी श्रद्धालु डांगरी आएंगे, उन्हें वापस छोड़ने की पूरी व्यवस्था की गई है।

इसके उपरांत 1 नवम्बर को बाबा का जन्मदिन बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि इस दिन सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक अखंड कीर्तन का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम में विशेष रूप से सिंगर नव रतन परी जी अपनी भक्ति प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भावविभोर करेंगे

ट्रस्ट ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे परिवार सहित इस पावन आयोजन में शामिल होकर बाबा का जन्मदिन उल्लासपूर्वक मनाएं और आशीर्वाद प्राप्त करें।

Share the news