
हिमाचल किसान सभा, बल्ह इकाई के अध्यक्ष प्रेम चौधरी ने क्षेत्र की सभी पंचायतों की जनता से अपील की है कि कंसा खेल मैदान को बचाने के लिए एकजुट होकर आगे आएं।
कंसा खड़ के बीचों-बीच डीएवी स्कूल द्वारा बनाई जा रही दीवार से न केवल खेल मैदान का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा, बल्कि सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग का पेयजल स्रोत तथा डडोर–बग्गी पुल भी गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त होने की आशंका है। बरसात के समय इस निर्माण कार्य के कारण पानी का बहाव बदल सकता है, जिससे सियांह, डडोर, छात्डू और कुम्मी गाँवों में जलभराव जैसी गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है।
इसीलिए स्थानीय जनता, विधायक, पूर्व मंत्री, स्कूल प्रबंधन, जिला एवं उपमंडल प्रशासन से आग्रह किया जाता है कि संयुक्त निरीक्षण कर स्थिति का मूल्यांकन करें और संभावित नुकसान को समय रहते रोका जाए। अतः सभी लोगों से अनुरोध है कि 29/11/2025 को शाम 3:00 बजे आयोजित प्रस्तावित संयुक्त बैठक में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें और आंदोलन को सफल बनाएं।





