
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में कशोड से पंडोह की ओर जा रही एक बोलेरो गाड़ी शनिवार को बाखली खड्ड में बने वैकल्पिक मार्ग पर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। जानकारी के अनुसार बोलेरो पानी के कलवर्ट के ऊपर से गुजर रही थी, तभी अचानक पानी का स्तर करीब तीन फीट तक बढ़ गया। फिसलन और तेज बहाव के कारण चालक गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख सका और बोलेरो पलट गई।
गनीमत रही कि ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और सभी सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाखली गांव के ग्रामीणों ने अपनी मेहनत और सहयोग से यह वैकल्पिक मार्ग तैयार किया था। लेकिन लगातार बारिश और बढ़ते जलस्तर के कारण यह रास्ता अब काफी क्षतिग्रस्त हो गया है।
खराब मार्ग के चलते वाहनों की आवाजाही जोखिम भरी हो गई है और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि बाखली खड्ड पर जल्द स्थायी पुल का निर्माण किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो। आज तो एक बड़ा हादसा टल गया, लेकिन खतरा अब भी बना हुआ है।





