Himachal : योग जागरूकता की मिसाल: कर्नाटका मैसूरु के कृष्णा नायक की देश-विदेश तक पदयात्रा, सोलन पहुंचे योग संदेश के साथ

सोलन।
कोरोना महामारी के दौरान लोगों के कष्ट और असमय मौतों से व्यथित होकर मैसूरु के 30 वर्षीय योग शिक्षक कृष्णा नायक ने योग के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से देशव्यापी पदयात्रा शुरू की है । इस यात्रा का मकसद योग के स्वास्थ्य लाभों के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण और नशामुक्ति का संदेश देना भी है।
कृष्णा नायक अब तक भारत में लगभग 20 हजार किलोमीटर की पदयात्रा पूरी कर चुके हैं। इसके साथ ही वे नेपाल और भूटान में भी योग जागरूकता यात्रा कर चुके हैं। अब तक वे देश के 24 राज्यों में पहुंचकर विद्यार्थियों और आमजन को योग के महत्व से अवगत करा चुके हैं। और सम्बधित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ,खेल मंत्री एवं ज़िला प्रसाशनिक अधिकारियों से य़ात्रा के दौरान मुलाकात भी कर चुके है और हाल ही मे हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुकल से भी भेंट कर चुके हैं . उनकी इस पदयात्रा के अभी करीब 8 महीने शेष हैं।

पदयात्रा के दौरान कृष्णा नायक सरकारी स्कूलों, कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों में जाकर छात्रों को योग, प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास कराते हैं तथा उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं। वे रास्ते में रात्रि विश्राम भी वहीं करते हैं और पर्यावरण संरक्षण के संदेश के तहत बीज बोने व पौधारोपण भी करते हैं।

सोलन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान योग भारती हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष श्री निवास मूर्ति ने योग के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि नशे की लत से मुक्ति का भी सशक्त माध्यम है। उन्होंने दावा किया कि यदि कोई व्यक्ति नशा छोड़ने के लिए एक सप्ताह तक उनके सान्निध्य में योग अभ्यास करे, तो नशा स्वतः छूट सकता है।

उल्लेखनीय है कि कृष्णा नायक की इस देशव्यापी पदयात्रा को मैसूरु के कोटे अंजनैयास्वामी मंदिर (मैसूरु पैलेस के सामने) से रवाना किया गया था। उस अवसर पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर जवागल श्रीनाथ और प्रसिद्ध योग साधक राघवेंद्र पई ने 16 अक्तुबार 2022 को हरी झंडी दिखाकर शुभकामनाएं दी थीं।

कृष्णा नायक ने बताया कि उन्हें आदि शंकराचार्य और स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा मिली है। वे स्वयं फलाहार को प्राथमिकता देते हैं और मानते हैं कि योग ही स्वस्थ, संतुलित और सकारात्मक जीवन की कुंजी है।

कृष्णा नायक की यह पदयात्रा योग, स्वास्थ्य, नशामुक्ति और पर्यावरण संरक्षण को एक साथ जोड़ती हुई समाज के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण बन रही है।
उन्होने कहा की य़ात्रा पूर्ण होने पर वह देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेगें

Share the news