Himachal : स्नोफॉल एडवाइजरी अपडेट: 250 वाहन पहुंचे, पर्यटकों को सुरक्षित लौटाया

लाहौल–स्पीति जिले में बीती रात हुई ताजा बर्फबारी के मद्देनज़र पहले से जारी स्नोफॉल एडवाइजरी के अनुसार वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया था। एडवाइजरी में पर्यटकों को केवल 18 तारीख तक ही यात्रा की अनुमति दी गई थी।

इसके बावजूद आज लगभग 250 वाहन निर्धारित लोकेशन तक पहुंच गए। मौजूदा सड़क व मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस द्वारा सभी पर्यटकों को एडवाइजरी के अनुरूप समुचित जानकारी दी गई, आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए तथा उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए सुरक्षित रूप से वापस भेजा गया।

जिला पुलिस लाहौल एवं स्पीति ने सभी पर्यटकों और यात्रियों से अपील की है कि वे जारी एडवाइजरी का सख्ती से पालन करें और अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग बनाए रखें।
जिला पुलिस लाहौल एवं स्पीति

Share the news