Himachal News: देहरा उपचुनाव में महिला मंडलों को पैसे बांटने के आरोप पर जनहित याचिका दायर

जिला कांगड़ा के देहरा विधानसभा क्षेत्र में 10 जून को हुए उपचुनाव के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की पत्नी विधायक कमलेश पर आचार संहिता के दौरान महिला मंडलों को पैसे बांटने के आरोप को लेकर एक जनहित याचिका दायर की गई है। यह जनहित याचिका देहरा के पूर्व विधायक और उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी होशियार सिंह ने दायर की है।

मुख्य न्यायाधीश गुरमीत सिंह संधावलिया और न्यायाधीश जियालाल भारद्वाज की खंडपीठ ने प्रतिवादियों को नोटिस जारी करने से पहले याचिकाकर्ता को कोर्ट में 5 लाख रुपये जमा करने को कहा है। अदालत ने कहा कि बोनाफाइड शो करने के बाद मामले की अगली सुनवाई होगी। पूर्व विधायक होशियार सिंह ने याचिका में देहरा की विधायक को अयोग्य घोषित करने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि आचार संहिता के दौरान कांगड़ा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक और वेलफेयर डिपार्टमेंट के जरिए महिला मंडलों को 50-50 हजार रुपये बांटे गए हैं। यह पैसा चुनाव से 10 से 15 दिन पहले बांटे गए हैं।

Share the news