
हिमाचल प्रदेश में माैसम साफ होने के बाद धूप खिलने से मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान कई स्टेशनों पर अधिकतम तापमान में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। हालांकि, बीते दिनों हुई बर्फबारी से उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में ठिठुरन बरकरार है। कई इलाकों में न्यूनतम तापमान माइनस में चल रहा है। उधर, बीआरओ ने समुद्र तल से 16,500 फीट ऊंचे बारालाचा दर्रा से बर्फ हटा दी है। ऐसे में मनाली-लेह मार्ग बहाल हो गया है और वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। बीआरओ ने कड़ी मशक्कत के बाद सड़क से बर्फ हटाई।
आज कुछ स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना, कल से माैसम साफ
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार आज कुछ स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी हो सकती है। 11 से 16 अक्तूबर तक पूरे प्रदेश में माैसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। आज राजधानी शिमला में भी धूप खिलने के साथ हल्के बादल छाए हुए है।
कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 11.5, सुंदरनगर 13.2, भुंतर 9.5, कल्पा 2.9, धर्मशाला 11.3, ऊना 13.7, नाहन 15.0, केलांग -2.3, पालमपुर 9.5, सोलन 11.6, मनाली 5.9, कांगड़ा 12.8, मंडी 14.5, बिलासपुर 16.4, हमीरपुर 13.7, जुब्बड़हट्टी 12.2, कुफरी 9.9, कुकुमसेरी -0.6, नारकंडा 7.6, भरमाैर 8.1, रिकांगपिओ 6.3, पांवटा साहिब 21.0, बरठीं 15.3, सराहन 10.0, ताबो 1.5 व बजाैरा में 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।





