
हिमाचल प्रदेश के लाहाैल में पुलिस के आईओ ने रात को फोन कर बागवान को धमकाया तो ग्रामीण रात को ही थाने पहुंच गए। इस दाैरान आईओ नशे में धुत्त पाया गया। इसका सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ है। स्थिति तनावपूर्ण होने पर एसपी लाहाैल-स्पीति शिवानी मेहला भी रात को ही थाने पहुंचीं।
उन्होंने मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस कर्मी को निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार लाहौल में एक बागवान व व्यापारी में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था, जिसे आपसी सहमति से सुलझा लिया गया था। आरोप है समझाैते के बाद व्यापारी ने आईओ ने मिलकर बागवान को फोन पर धमकाया।





