Himachal : : ओवरटेक के चक्कर में गई 22 साल के युवक की जान

Shimla : राजधानी शिमला में हुआ एक दर्दनाक सड़क हादसा एक परिवार के लिए कभी न भूलने वाला सदमा बन गया। ओवरटेक करने की जल्दबाजी में 22 वर्षीय युवक की जान चली गई। हादसा आरटीओ के पास क्रॉसिंग–ओल्ड बस स्टैंड सड़क पर उस वक्त हुआ, जब बाइक सवार युवक तेज रफ्तार में अपने आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान उसने अचानक मोड़ लिया, बाइक असंतुलित हुई और वह सड़क पर जोर से गिर पड़ा।
घटना सोमवार सुबह हुई। घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत आईजीएमसी शिमला पहुंचाया गया, लेकिन अस्पताल में उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 22 वर्षीय विक्की निवासी ठियोग के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि विक्की रोज की तरह बाइक से जा रहा था, लेकिन ओवरटेक की एक छोटी-सी भूल उसकी जिंदगी पर भारी पड़ गई।
पुलिस ने शिकायतकर्ता चमन लाल के बयान पर थाना बालूगंज में बीएनएस की धारा 281 और 106 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। हादसे के बाद कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात बाधित रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त बाइक को सड़क से हटाया और जांच शुरू की।
प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि दुर्घटना का मुख्य कारण तेज रफ्तार और गलत ओवरटेक था। विक्की की असमय मौत से परिजनों और परिचितों में गहरा शोक है। स्थानीय लोग हादसे के बाद यह कहते नजर आए कि सड़क पर थोड़ी सी सावधानी और संयम से कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं, लेकिन एक पल की जल्दबाजी सब कुछ खत्म कर देती है।

Share the news