Himachal : पुंघ–सुंदरनगर में CTU बस से 547 ग्राम चरस बरामद, हरियाणा का युवक काबू

सुंदरनगर। पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए CTU की एक बस से 547 ग्राम चरस बरामद की है। यह कार्रवाई पुंघ–सुंदरनगर क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ASI दौलत राम के नेतृत्व में आरक्षी कुलदीप, सतीश कुमार एवं महिला आरक्षी रीमा नाकाबंदी पर तैनात थे। इसी दौरान मंडी की ओर से आ रही CTU बस नंबर CH01GA-1463 को जांच के लिए रोका गया। तलाशी के दौरान बस में सीट नंबर 23 पर बैठे एक युवक के बैग से 547 ग्राम चरस बरामद की गई।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर थाना सुंदरनगर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी यह चरस कहां से लाया था और इसे कहां सप्लाई किया जाना था।

आरोपी की पहचान:
राजू पुत्र श्रीपाल, निवासी VPO जुलाना, तहसील जिंद, जिला जिंद (हरियाणा), उम्र 25 वर्ष।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Share the news